जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अलवर-प्रथम टीम ने कार्रवाई करते हुए रानोठ तहसील मुंडावर जिला खैरथल-तिजारा पटवारी मनोज कुमार पटवारी को परिवादी से बीस हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अलवर-प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी पत्नी के नाम से क्रय की गई भूमि का नामांतरण दर्ज (खोलने) की एवज में पटवारी मनोज कुमार द्वारा तीस हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग की जा रही है।
एसीबी अलवर -प्रथम टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्यवाही करते हुए आरोपी पटवारी मनोज कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।