जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर स्पेशल यूनिट टीम ने कार्रवाई करते हुए ढूंढीया तहसील मावली जिला उदयपुर के पटवारी भरत कुमार मीणा को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेतेरंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि उदयपुर एसीबी की स्पेशल यूनिट टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि राजस्व रिकार्ड में नामान्तकरण शुद्धीकरण करने की एवज में पटवारी भरत कुमार मीणा की ओर सर दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।
इस पर उदयपुर एसीबी की स्पेशल यूनिट टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी भरत कुमार मीणा को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि पटवारी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से चार हजार रुपए की रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।