जयपुर। राजधानी जयपुर के पीतल फैक्ट्री बनीपार्क स्थित श्री नव दुर्गा शक्तिपीठ धाम में पौषबड़ा महोत्सव मनाया । शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर सदगुरू जय महाराज के सान्निध्य में मातारानी का पंचामृत से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई। माता को सोलह श्रृंगार कर वस्तुये भेंट कर फूल बंगले की आकर्षक झांकी सजाई । भक्तों ने दुर्गा सप्तशती के पाठ कर हवन में आहुतियां अर्पित की । खंडाका हाउस में मातारानी का फूलों से दरबार सजाकर भजन संध्या हुई । भजन गायकों ने भजनों से माता गुणगान किया ।
माता को गाजर के हलवे बड़े और गर्म तासीर वाली व्यंजनों का भोग लगाया । संत महंतों के सानिध्य में माता की महाआरती हुई हजारों भक्तों ने पंगत प्रसादी पाई आयोजन में धार्मिक संगठनो को सम्मानित किया गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए । पौषबड़ा आयोजन में संत महंतों का आगमन हुआ।
सरस निकुंज के अलबेली माधुरी शरण महाराज, प्रवीण भैया, गोविंद देव जी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी, काले हनुमान मंदिर के युवाचार्य योगेश शर्मा , घाट के बालाजी मंदिर के स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज, निर्मलानंद जत्ती महाराज,गीता गायत्री मंदिर के राजकुमार चतुर्वेदी, कथावाचक आचार्य राजेश्वर, अजयकांत हिन्दू , घनश्याम भूतड़ा, एस.एन.जी.एस ई . सत्यनारायण गुप्ता, एसपी नरेश कुमार सहित सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने आयोजन में शिरकत की । श्री घनश्याम गौशाला सेवा समिति के पं. सुभाष शर्मा, जय किशन शर्मा, शिवम शर्मा, अर्जुन शर्मा, हर्ष शर्मा ने आए हुए संत- महंतों अतिथियों का स्वागत सम्मान किया ।