जयपुर। श्री गोपाल जी महाराज के मंदिर घी वालों का रास्ता चौथा चौराहा में पोष बड़ा महोत्सव का आयोजन एमबीबीएस नव नवयुवक मंडल द्वारा किया गया । गोपाल जी महाराज का नवीन पोशाक बनाई गई । गोपाल जी महाराज का फूलों का आकर्षक श्रृंगार किया । गोपाल जी महाराज को गाजर का हलवा व बड़ों का भोग लगाया गया।
पंगत प्रसादी मैं सभी भक्तों ने पौष बड़े का आनंद लिया इस मौके पर भजन संध्या आयोजित की गई भगवान को भजनों से रिझाया । भजन गायक हनुमान पांचाल ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सूरत मारोठिया भर दे रे श्याम झोली भर दे भजन गाकर गोपाल जी महाराज को रिझाया । शुभम पलड़िया ने थाली भरकर लाई रे खिचड़ो भजन सुना कर गोपाल जी महाराज और भक्तों को रिझाया । पधारे हुए सभी भक्तों का श्री गोपाल जी महाराज मंदिर सेवा समिति ने दुपट्टा पहन कर स्वागत किया ।