जयपुर । राजधानी जयपुर के बंध की घाटी दिल्ली बायपास रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में 45 वां पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति की ओर से पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन हुआ। समिति अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद मीणा ने बताया कि समिति की ओर से 45वां पौषबड़ा महोत्सव मनाया गया।
जिसमें प्रातः हनुमान जी महाराज को पंचामृत से अभिषेक कराकर नवीन चोला भगवान श्रीराम को नवीन पोशाक धारण करवाई भगवान की फूल बंगला झांकी सजाकर हलवे, बड़े का भोग लगाया मंदिर परिसर में भजन संध्या सुंदरकांड के पाठों का आयोजन हुआ । मंदिर परिसर में मौजूद भगवान श्री गणेश, श्री राम, भगवान भोलेनाथ, शेरावाली माता समेत सभी देवी देवताओं को हलवे बड़े का भोग लगाया संत महंतो के सानिध्य में महाआरती का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। मंदिर परिसर इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को लाइटिंग से सजाया गया।