जयपुर। इमली फाटक की जनकपुरी द्वितीय कॉलोनी स्थित जनकेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को धूमधाम से पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया। भगवान जनकेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार कर पौषबड़ा प्रसादी का भोग लगाया गया। देशी घी से बना हलवा और भक्तजनों द्वारा तैयार किए गए मसालों से बनी दाल पकौड़ी की पौषबड़ा प्रसादी तैयार की गई। भगवान को भोग लगाने के बाद पौषबड़ा प्रसादी को वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आस – पड़ोस की कॉलोनियों के भक्तजनों ने दोना प्रसादी पाई।
प्रसादी वितरण से पहले मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भजन – कीर्तन किए। दोपहर बाद पूरी कॉलोनी जानकेश्वर महादेव की भक्ति में डूबी रही। इस दौरान राजकुमारी, गायत्री, सीमा, अंजू, अमिता, वंदना, पुष्पलता, राधा मोहन यदुवंशी, राजेंद्र छीपा, आरएन गर्ग, अभिषेक सैनी, बाबूलाल शर्मा, एडवोकेट सतीश, रूपेश, तुलसीराम, हनुमान, शुभम समेत कई भक्तों ने अपनी सेवा देकर सहयोग किया।