जयपुर। अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान प्रारंभ होने पर नाटाणी परिवार की ओर से भोम्याजी महाराज नाटाणी भवन ,मनिहारों के रास्ते ,त्रिपोलिया बाजार में रविवार दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रामोत्सव समारोह के आयोजन के साथ पौष बड़ा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। रामोत्सव मनाने के लिए मंदिर की रंग-बिरंगी लाईटों व रंगोली से अद्भुत सजावट की जाएगी।
समारोह के संयोजक त्रिलोक नाटाणी, विकास नाटाणी, गोविन्द नाटाणी ने बताया कि 125 वर्ष पुराने भोम्याजी के दरबार के रविवार को प्रातः 12.15 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आयोजन के साथ ही दोपहर में भोम्याजी महाराज के दाल के बड़े, मूंग दाल हलवा, आलू मटर की सब्जी व पुरी का भोग लगाकर सामूहिक भोज का आयोजन किया जायेगा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर भोम्याजी महाराज के महाआरती का आयोजन किया जाएगा।