जयपुर। चांदपोल बाजार स्थित दीनानाथ जी की गली में त्रि शिकरेश्वर शिवालय मंदिर में पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन हुआ । मंदिर सेवक प्रदीप शेट्टी ने बताया कि प्रदोष सेवा समिति विगत 40 वर्षों से पौष बड़े का आयोजन करती आ रही है। भगवान भोलेनाथ को गन्ने के रस विभिन्न सुगंधित द्रव्यों से भगवान भोलेनाथ का पंचामृत से स्नान कराकर नवीन पोशाक धारण कराई। भोलेनाथ की छप्पन भोग की झांकी सजाकर कॉलोनी वासियों की ओर से महाआरती की। भगवान को हलवे बड़े का भोग लगाकर भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की ।स्थानीय गायक कलाकारों द्वार भोलेनाथ का गुणगान किया। समाज श्री सीताराम जी की ओर से भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना हुई। पूरे मंदिर परिसर को विशेष लाइट झालर बंदरवाल रंगोली से सजाया।
- Advertisement -