जयपुर। घी वालों के रास्ते स्थित मंदिर श्री गोपाल जी महाराज में पौषबड़ा महोत्सव मनाया गया। अखिल राजस्थान बावन गोती भडभुजा समाज मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में गोपाल जी महाराज भुवनेश्वर भोलेनाथ का भव्य फूलों की आकर्षक झांकी सजाकर विशेष श्रृंगार किया।
भगवान को हलवे बड़े का भोग लगाकर भक्तों द्वारा महाआरती की। भक्तों को दोना प्रसादी वितरण की गई । भजन गायको ने अपनी एक से एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
मंदिर सेवा समिति महामंत्री राजकुमार पलडिया ने बताया की आयोजन में गोपाल जी महाराज मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल धनोत्या , उपाध्यक्ष किशोर कुमार धनोतिया, सुनील कुमार बडोलिया कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार लोदीका नरेश कुमार शेरगड़िया सचिव कैलाश शेरगड़िया सदस्य रवि कुमार लोदीका ललित पलाडिया लकी पलड़िया काफी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे।