जयपुर। श्रावण शुक्ला एकादशी शुक्रवार को पवित्रा एकादशी के रूप में मनाई गई। मंदिरों में पवित्रा का पूजन किया गया। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी में पवित्रा एकादशी को मंगला झांकी के बाद ठाकुर श्रीजी का पंचामृत अभिषेक कर नवीन लाल नटवर वेश पोशाक धारण कराई गई। विशेष अलंकार श्रृंगार कर लड्डू भोग अर्पण किया गया। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने जगमोहन में ठाकुर श्रीजी के सम्मुख पवित्राधिवास पवित्रा पूजन किया।
ठिकाने की तथा भक्तों की पवित्रा का मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। पूजन बाद सभी पवित्रा ठाकुर श्रीजी के समक्ष रखी गई। शनिवार को पवित्रा द्वादशी के दिन धूप झांकी में ठाकुर श्रीजी को पवित्रा धारण कराई जाएगी। ठाकुर श्रीजी को सुनहरी पवित्रा, रुपहली, 108 मडिय़ों की रेशम की 108 पवित्रा, कच्चे सूत की केसरिया पवित्रा अर्पित की जाएगी। पवित्रा द्वादशी के दिन ही शाम को रूप गोस्वामीजी का तिरोभाव उत्सव मनाया जाएगा। विशेष चौसठ महंत भोग दर्शन होंगे।