जयपुर। प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) की महासचिव, प्रिंसेस गौरवी कुमारी के नेतृत्व में, हाल ही में सिटी पैलेस में सामाजिक और गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) की एक अनौपचारिक राउंड टेबल चर्चा आयोजित की गई। प्रिंसेस गौरवी ने कहा कि इसका उद्देश्य यह जानना था कि महिलाओं की बेहतरी के लिए विभिन्न संगठन किन-किन क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पीडीकेएफ भी समय-समय पर उनकी संबंधित पहल में शामिल होना चाहेगा।
प्रत्येक संगठन के प्रतिनिधियों ने अपने ‘ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स’ के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की और साथ ही अपने कार्य क्षेत्र की रूपरेखा भी बताई। गौरतलब है कि यह सभी संगठन महिलाओं की आजीविका, स्वास्थ्य और विकास, मासिक धर्म स्वच्छता, शिक्षा और यहां तक कि महिला ड्राइवरों को न केवल ऑटो रिक्शा, बल्कि ट्रकों के लिए प्रशिक्षण देने के क्षेत्र में कार्य करते हैं।
मीटिंग में हिस्सा लेने वाले संगठनों में नया सवेरा, वी केयर, आज़ाद फाउंडेशन, आंचल चाइल्ड होम्स, सक्षम, ऑल इंडिया वेलफेयर सोसाइटी, प्रवीण लता संस्थान, एसके फाउंडेशन, निवाला कमला बाई चैरिटेबल ट्रस्ट, पिंक सिटी रिक्शा कंपनी सहित अन्य शामिल थे। उनके प्रतिनिधियों ने पीडीकेएफ के साथ मिलकर काम करने पर सहमति दी।
इससे पूर्व, पीडीकेएफ की महाप्रबंधक, दीप्ति सिंह ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एमएसएमएस II संग्रहालय की कार्यकारी ट्रस्टी, रमा दत्त भी उपस्थित थीं।