जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में शुक्रवार को व्यवसायी भारत कुमार सैनी ने अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया था। आरएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर जमा हो गए और शव लेने से इनकार कर दिया। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने शव लिया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
गौरतलब है कि गोविन्दपुरा निवासी आर्किटेक्ट भारत कुमार सैनी (42) पुत्र भानु प्रताप सैनी ने सुसाइड किया है। वह अपने माता-पिता, पत्नी और 12 व 5 साल के बेटे के साथ रहता था। पिछले 10 साल से बालाजी विहार-9 सीकर रोड पर गौरव डिजाइनिंग के नाम से बिजनेस करता था। शुक्रवार सुबह वह घर पर किसी से बात किए बिना ही स्कूटी लेकर निकला था। दोपहर बाद उसने सिरसी रोड पर स्थित रॉयल ग्रीन सोसाइटी अपार्टमेंट (जहां आरएएस का फ्लैट) में गया। अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल पर छत से छलांग लगाकर भारत कुमार सैनी ने आत्महत्या कर ली। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में आरएएस अधिकारी द्वारा काम के रुपए नहीं देने से परेशान होकर सुसाइड करने की बात लिखी थी।
थानाधिकारी विनोद वर्मा ने बताया कि आत्महत्या के मामले को लेकर लोगों में आक्रोश था। लोग एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर जमा हो गए थे। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया था। लोग आरएएस अधिकारी पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कह रहे थे। लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। तब जाकर परिजनों ने शव लेकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। मामले में आरएएस अधिकारी के खिलाफ जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी बात सामने आएगी उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।