जयपुर। हसनपुरा में समुदाय विशेष के दो युवकों द्वारा एक घर में घुसकर परिवार पर हमले की घटना से क्षेत्र में रोष व्याप्त है। घटना शनिवार रात की है और इसमें कमला नेहरू नगर के निवासी रामजीलाल सैन को सिर, हाथ और गले में गंभीर चोट आई है। रामजीलाल के पुत्र ललित के अनुसार, रात को लगभग 8.30 बजे रामजीलाल अपने घर के बाहर खड़े थे। इस दौरान दो युवक सलमान और साहिल ऑटो का हॉर्न तेज बजाते हुए उन्हें परेशान करने लगे। जब रामजीलाल ने उन दोनों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान सलमान ऑटो में से लोहे की रॉड निकाल लाया और रामजीलाल पर हमला शुरू कर दिया।
इसमें रामजीलाल गंभीर रूप से चोटिल हो गए। खून से लथपथ रामजीलाल किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। इसके बाद सलमान और साहिल ने फोन करके अपने 6-7 अन्य साथियों को बुला लिया। ललित सैन ने पुलिस को बताया कि वे सभी लोग हाथों में सरिया और तलवारें लेकर घर के अंदर घुस गए और परिवार के लोगों को मारना शुरू कर दिया। उन्होने मेरी मां और अन्य महिलाओं से अभद्रता की, उन्हें गालियां दीं और उनकी इज्जत पर हाथ डालने की हिमाकत की। इसी दौरान वे घर से कुछ नगदी भी लेकर चले गए।
सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने रामजीलाल के इलाज के बारे में भी परिवार से जानकारी ली और अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अस्पताल में पूरी सुविधा सुनिश्चित करवाएं। गोपाल शर्मा ने परिवार को आश्वासन दिया कि उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन को अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
साथ ही, उनके ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है। मीडिया से बात करते हुए गोपाल शर्मा ने कहा कि सिविल लाइंस में मिनी पाकिस्तान की मानसिकता अब नहीं चलने दी जाएगी। रामजीलाल सैन के परिवार पर हमला सिविल लाइंस के स्वाभिमान पर प्रहार है और इस प्रहार को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय निवासियों से क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।