जयपुर। राजधानी जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में स्थित अपेक्स हॉस्पिटल के पीछे लगभग पचास वर्ष से रह रहे लोहार समाज के बीस परिवारों को आठ जून को अवैध तरीके से बेदखल कर भूमाफिया को लाभ पहुंचाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिली भगत की मुख्यमंत्री की ओर से मिली जांच के आदेश के बाद भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष और पदाधिकारी सहित पीड़ित परिवार के सदस्यों ने शनिवार को मालवीय नगर थाना अधिकारी कमल नयन को गुलाब का फूल एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। इसके अलावा थाने परिसर में मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को गुलाब का फूल देकर धन्यवाद दिया।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत लेकर वह मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। लेकिन इतनी जल्द वह जांच के आदेश देंगे,इसका पता नहीं था। हम लोग इस जांच से खुश है और मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता का धन्यवाद देने के लिए इस मामले की जांच कर रहे मालवीय नगर थाना अधिकारी तथा थाना कर्मियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तस्वीर एवं गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया है।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया कि भूमाफियाओं की ओर से गलत तथ्य पेश कर जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को गुमराह कर न्यायालय में विचाराधीन भूमि पर पट्टे प्राप्त किए है। मुख्य भूमाफिया तथा उसके साथियों ने जिस मित्र गृह निर्माण के पट्टों पर जयपुर विकास प्राधिकरण से पट्टे प्राप्त किए हैं वह फर्जी हैं। यही नहीं जिस भूमि को खाली करवाया गया है वह निजी भूमि है। जिस पर जेडीए के अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग कर लोहार समाज के परिवारों को बेदखलकर सड़क पर फेंक दिया और जमीन को भूमाफियाओं के हवाले कर दिया। अब भूमाफिया ने सुविधा क्षेत्र को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
अनीष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान के संकल्प को हम भली-भांति समझते हैं। यही कारण है कि उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। अगर पुलिस ने सही जांच नहीं की तो हम इसकी भी शिकायत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि पुलिस अपनी ईमानदारी से इस घुमंतू समाज को न्याय दिलाएगी और जो पट्टे गलत दिए गए हैं। उनको निरस्त करने में अपनी महत्व भूमिका निभाते हुए दोषियों को सजा भी दिलाएगी।