जयपुर। बस्सी थाना इलाके में लो फ्लोर बस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भांवपुरा बस्सी निवासी सुरेश मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता मांगी लाल बाजार जाने के लिए घर से निकले थे। टोडाभाटा बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान तेज गति से आई लो फ्लोर बस ने बेकाबू होकर उसके पिता को टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बस को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है।
- Advertisement -