जयपुर। चाकसू थाना इलाके में एक फोटोग्राफर ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर मफलर का फंदा बनाकर उसे लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पीड़ित परिजनों को घटना की जानकारी उसके दोस्त के घर पहुंचने पर चली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सीएसएसी अस्पताल भिजवाया। पुलिस को फिलहाल मृतक के पास से किसी भी तरह को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
एसआई दिनेश कुमार ने बताया कि तेली मोहल्ला निवासी कमल कुमार जयसवाल फोटोग्राफी का काम करता था। पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया है कि शुक्रवार सुबह उसके माता-पिता सीतापुरा स्थित एक कंपनी में काम पर चले गए थे। घर पर कमल और उसकी छोटी बहन थी। छोटी बहन भी घर की साफ -सफाई के काम में लगी हुई थी।
इसी दौरान कमल ने अपने कमरे में जाकर मफलर से फंदा बनाया और उससे लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि कमल का दोस्त उसे काम के लिए बुलाया आया तो उसने कमल के कमरे में जाकर देखा तो वो फंदे से झूलता हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।