जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान में श्री अमरापुर सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को नि:शुल्क फिजियोथेरेपी शिविर कैम्प का आयोजन प्रात 9 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। शिविर के अंतर्गत कमर दर्द, घुटनों का दर्द, गर्दन का दर्द साइटिका, कोहनी का दर्द आदि का निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
फिजियोथेरेपिस्ट लोगों को फिट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इस बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।फिजियोथेरेपिस्ट पद्धति के माध्यम से पुराने से पुराने शारीरिक दर्द का उपचार सरल प्रकार से किया जा सकता है। जिससे बहुत ही कम समय में आराम महसूस होता है। संत मोनूराम महाराज ने बताया कि इस से पूर्व भी कई बार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त लाभान्वित हुए है।