जयपुर । वरिष्ठ रंगकर्मी ईश्वर दत्त माथुर को “गुलाबी नगरी सम्मान 2024” से नवाजा गया है। जयपुर साहित्य संगति द्वारा यह सम्मान प्रतिवर्ष साहित्य, पत्रकारिता और कलाधर्मियों को अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय अवधान के लिए दिया जाता है।
जयपुर साहित्य संगति के अरविंद कुमारसंभव ने बताया कि ईश्वर माथुर ने रंगमंच के अलावा राजस्थान की लोक कला, लोकनाट्य और ढुंढाडी भाषा के प्रचार प्रसार और उसके संवर्धन के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है।
ईश्वर माथुर एक लोक गायक लोक कला के ज्ञाता और रंगमंच के कुशल अभिनेता है । उन्होंने आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के अलावा अनेक टीवी सीरियल एवं फिल्मों में अभिनय भी किया है।