जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर के वार्षिक चुनाव 29 मार्च को सम्पन्न होंगे। चुनावों की मतगणना 30 मार्च को होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत ने बताया कि क्लब के वार्षिक चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 मार्च को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष एक पद, महासचिव एक पद, उपाध्यक्ष दो पद एवं कोषाध्यक्ष एक पद और कार्यकारिणी के दस पदों के लिए शुक्रवार, शनिवार 21 एवं 22 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 24 मार्च, नाम वापसी की तिथि 25 मार्च होगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 प्रबन्ध कार्यकारिणी के 15 पदों के लिए 29 मार्च 2025 को मतदान होगा।
शेखावत ने बताया कि चुनाव में राज कमल शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, मनोज शर्मा, अजय सिंह, नरेन्द्र सिंह, अजीत शर्मा एवं शिवराज सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।