पटना। पटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में रविवार को प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के 93वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना बेंगलुरू बुल्स से हुआ। इस रोमांचक मुकाबले की अंतिम रेड पर बुल्स के डिफेंस ने एक अंक की लीड के साथ मैच जीतने जा रही जयपुर के स्टार रेडर अर्जुन देसवाल को लपक इस मुकाबले को 28-28 से टाई करा लिया। इस टाई के बाद हालांकि जयपुर फिर से अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
अंतिम 6 सेकेंड तक जयपुर ने 28-27 की लीड ले रखी थी। देसवाल को अंतिम रेड को वैलिड करके लौट आना था लेकिन बुल्स के डिफेंस ने उन्हें लपक लिया। जयपुर ने इस सीजन का तीसरा टाई खेला जबकि बुल्स ने पहला। जयपुर के लिए अंकुश ने हाई-5 लगाया जबकि रणसिंह और मोनू ने हाई-5 लगाए। 20 डू ओर डाई रेड के इस मैच में एक भी सुपर-10 नहीं बना।
दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की। चार मिनट के बाद स्कोर 2-2 से बराबर था लेकिन लगातार दो अंक लेकर जयपुर ने दो अंक की लीड ले ली। इसी बीच अजीत की रेड पर सौरव सेल्फ आउट हुए और इसी के साथ बुल्स सुपर टैकल की स्थिति में आ गए। इसी बीच रिवाइव होकर आए अर्जुन डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन लपक लिए गए। इस तरह से बुल्स ने 6-6 की बराबरी कर ली। इसी बीच कप्तान के तौर पर अपना 100वां मैच खेल रहे सुनील ने अक्षित को लपक 10 मिनट की समाप्ति तय जयपुर को 7-6 की लीड दिला दी।
ब्रेक के बाद अजीत ने सुरजीत को बाहर किया लेकिन मोनू ने अर्जुन को सुपर टैकल कर बुल्स को 9-8 की लीड दिला दी। मोनू यहीं नहीं रुके और अगली रेड पर भवानी को लपक एक और सुपर टैकल के साथ बुल्स को 12-8 से आगे कर दिया। दो सुपर टैकल के बाद मोनू अजीत के खिलाफ गलती कर गए लेकिन रणसिंह ने एक और सुपर टैकल के साथ बुल्स को 14-10 की लीड दिला दी। पैंथर्स के पास आलआउट का मौका था लेकिन सुशील ने एक अंक के साथ इसे असफल कर दिया।
ब्रेक के बाद जयपुर ने हालांकि बुल्स को पहली बार आलआउट कर स्कोर 16-16 कर दिया। इसके बाद बुल्स ने लगातार दो अंक लेकर फिर लीड ली लेकिन जयपुर ने भी इतने ही अंकों के साथ स्कोर फिर बराबर कर दिया। फिर अक्षित की दो अंक की रेड ने बुल्स को 3 अंक से आगे कर दिया। इसी बीच मोनू ने अपना हाई-5 पूरा किया। हालांकि जयपुर ने सुपर टैकल के साथ फासला 2 का कर दिया। लेकिन 30 मिनट के बाद बुल्स फिर 3 अंक से आगे थे।
जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था और सुनील ने इसे अंजाम देकर फासला 1 का कर दिया। फिर देसवाल ने रणसिंह का शिकार कर स्कोर बराबर कर दिया। दोनों टीमें डू ओर डाई पर खेल रही थीं। मैच चरम पर था। एक मिनट बचा था अब तक 20 डू ओर डाई रेड हो चुके थे। स्कोर 26-26 था। इस बीच भवानी ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर जयपुर को 2 अंक की लीड दिला दी। भरत ने बुल्स की अंतिम रेड पर एक अंक लिया। फिर बुल्स के डिफेंस ने मैच की अंतिम रेड पर देसवाल को लपक मैच टाई करा दिया।