September 8, 2024, 5:45 am
spot_imgspot_img

पीकेएल-10 : बड़ी जीत के साथ पुनेरी पलटन फिर शीर्ष पर पहुंचे, थलाइवाज और यू मूंबा प्लेआफ की दौड़ से बाहर

कोलकाता। पुनेरी पलटन ने रविवार को यहां के नेताजी इंडोर स्टेजडियम में तमिल थलाइवाज को 56-29 के स्कोर से हराकर एक बार फिर प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। पलटन की इस जीत के साथ थलाइवाज के साथ-साथ यू मुंबा की भी प्लेआफ में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई है।

पलटन ने 19 मैचों में 13वीं जीत हासिल की जबकि थलाइवाज को 20 मैचों में 12वीं हार मिली। पलटन के लिए पंकज मोहिते ने सबसे अधिक 12 अंक लिए जबकि मोहम्मदरेजा शादलू (8) ने हाई-5 लगाया। इसके अलावा मोहित गोयत ने 7 अंक और असलम इनामदार ने 6 अंक लिए। थलाइवाज के लिए मोहम्मेदरेजा कादूरांगी ने सबसे अधिक 6 अंक लिए।

पलटन ने जोरदार शुरुआत करते हुए दो मिनट ही 6-0 की लीड लेकर थलाइवाज को आलआउट की ओर धकेल दिया लेकिन मोहम्मद रेजा ने पंकज मोहिते को सुपर टैकल कर अपनी टीम खाता खोल दिया लेकिन पलटन ने पांच मिनट के अंदर उसे आलआउट कर 11-2 की लीड ले ली।

आलइन के बाद दोनों टीमों को दो मौकों पर एक-एक अंक मिला। असलम हालांकि बाहर जा चुके थे। डिफेंस ने जल्द ही उन्हें रिवाइव करा लिया। असलम ने डिफेंस में अजिंक्य के खिलाफ गलती की और फिर बाहर गए। 10 मिनट के बाद स्कोर 15-6 से पलटन के हक में था।

इसके बाद पलटन ने लगातार चार अंक लिए जबकि थलाइवाज दो डिफेंस अंक लिए। पलटन 19-8 से आगे थे। थलाइवाज को गुच्छों में अंक लेने थे लेकिन पलटन उन्हें ऐसा करने नहीं दे रहे थे। पिछली रेड में शादलू को बाहर करने वाले हिमांशु को असलम ने लपक अपनी टीम को 21-9 की लीड दिला दी।

इस बीच मोहित ने बस्तामी का शिकार कर थलाइवाज को सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया। हाफटाइम से ठीक पहले पलटन ने थलाइवाज को दूसरी बार आलआउट कर 28-10 की लीड ले ली। आलइन के बाद थलाइवाज तीसरी बार आलआउट की ओर पहुंचे लेकिन मोहम्मदरेजा ने दो अंकों के साथ उसे बचा लिया। पलटन 34-13 से आगे थे।

थलाइवाज हालांकि फिर सुपर टैकल की स्थिति में आ गए और पलटन ने एक बार फिर उसे आलआउट कर 40-13 की लीड ले ली। आलइन के बाद शादलू ने हाई-5 के साथ पीकेएल में सबसे तेज 250 डिफेंस प्वाइंट्स पूरे किए। 30 मिनट की समाप्ति तक पलटन ने 30 अंक की लीड ले ली।

थलाइवाज ने ब्रेक के बाद एक सुपर टैकल के साथ पांच अंक लिए लेकिन पलटन ने तीन अंक लेकर उसकी वापसी की संभावना पर पानी फेर दिया। थलाइवाज ने हालांकि पलटन को सुपर टैकल की स्थिति में डाला लेकिन उसके डिफेंस ने दो अंक लेकर स्कोर 52-25 कर दिया।

थलाइवाज के पास हालांकि फिर से पलटन को पहली बार आलआउट करने का मौका था लेकिन गौरव खत्री ने ऐसा होने नहीं दिया और एक बेहतरीन सुपर टैकल के साथ आलआउट की संभावना खत्म कर दी। पलटन ने 24 टैकल प्वाइंट्स के साथ यह मैच समाप्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles