जयपुर। एसओजी ने उपनिरीक्षक परीक्षा पेपर लीक मामले में डमी कैंडिडेट की मदद से परीक्षा पास करने वाले प्लाटून कमांडर को अरेस्ट किया है। आरोपी वर्तमान में तृतीय बटालियन आरएसी बीकानेर में प्लाटून कमाण्डर के पद तैनात है।
एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी द्वारा उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के संबंध में दर्ज मुकदमा संख्या 10/2024 में तृतीय बटालियन आरएसी बीकानेर में तैनात प्लाटून कमाण्डर मदनलाल पुत्र राधाकिशन विश्नोई निवासी लोहावट फलौदी को रविवार को गिरफ्तार किया गया । मदनलाल विश्नोई द्वारा उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में 15 सिम्बर 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में स्वयं के स्थान पर अन्य व्यक्ति को डमी कैंडिडेट बनाकर परीक्षा दिलवाई थी।
जिसके फलस्वरूप मदनलाल विश्नोई का प्लाटून कमाण्डर के पद पर चयन हुआ। मदनलाल विश्नोई से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया जावेगा। एसआईटी द्वारा अब तक 50 प्रशिक्षु उप निरीक्षक एवं 06 चयनित उप निरीक्षकों सहित 101 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।