जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के कालाडेरा रीको औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार अल सुबह अचानक प्लाइवुड फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे फैक्ट्री में रखी हजारों रुपए की प्लाइवूड व लकडी का कचरा राख हो गया। बाद में आग लगने की सूचना पर मिलने पर चौमूं, कालाडेरा व मण्डा रीको औद्योगिक क्षेत्र से पहुंची चार दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रथमदृष्या आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है।
चौमूं अग्निशमन अधिकारी जय कुमार जांगिड ने बताया कि सोमवार सुबह औद्योगिक क्षेत्र स्थित खाटूश्याम वूड इण्डस्टीज में रखे लकडी के कचरे में अचानक आग लग गई। आग ने देखते-देखते हुए विकराल रूप ले लिया। बाद में फैक्ट्री कार्मिकों ने इसकी जानकारी कालाडेरा रीको अग्निशमन केन्द्र में दी। इस पर चौमूं, कालाडेरा व मण्डा रीको औद्योगिक क्षेत्र से पहुंची चार दमकलों ने दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। संभवत: आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।