जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से जयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाके से चुराई गई बारह दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शास्त्री नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक वाहन चोर किशन वर्मा निवासी शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से जयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाके से चुराई गई बारह दुपहिया वाहन बरामद किया है। आरोपित ने पूछताछ में डेढ दर्जन से अधि वाहन चोरी की वारदातों को खुलासा किया है और साथ ही आरोपित के खिलाफ पूर्व में लूट और नकबजनी सहित वाहन चोरी के कई मामले दर्ज है।
आरोपित नशा करने का आदि है,जो सुनसान जगह पर खडे वाहनों की रैकी कर वाहन चोरी की वारदात करता है। आरोपित नशा करने के बाद चोरी की बाइक से अलग-अलग स्थानों पर घूमते है और फिर जहां पेट्रोल खत्म होता है तो वही उसे छोड़कर दूसरी बाइक चोरी कर ले जाते है। यह चोरी की बाइक को बेचते नहीं है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।