जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग के चार बदमाशों को अरेस्ट किया गया। पुलिस ने इस गैंग के सलीम, अशोक कुमार, चंद्र प्रकाश, रूबीन उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने एक महिला से 40 लाख 70 हजार ट्रांसफर करवा लिए थे।
पीड़ित निधि जैन ने एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उस के वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के जरिए आरोपियों से मुलाकात हुई थी। इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के जरिए पीड़िता एक ग्रुप से जुड़ गई। ग्रुप में 100 से ज्यादा लोग जुड़े हुए थे। आरोपियों ने पीड़ित को ऑनलाइन तरीके से ट्रेडिंग शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट का झांसा देकर अपना शिकार बनाया था। पीड़िता से आरोपियों ने विभिन्न अकाउंट में 40 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे।
दोगुना मुनाफा कमाने की फेर में पीड़िता ने ऑनलाइन 40 लाख 70 रुपए विभिन्न खातों में इन्वेस्ट कर दिए। लालच देने के लिए आरोपियों ने दो बार ऑनलाइन मुनाफा भी पीड़िता को दिखाया। विश्वास हासिल करने के बाद पीड़िता ने पैसा ऑनलाइन इन्वेस्ट कर दिया। जब निधि जैन ने इन्वेस्ट किए रुपयों को फिर से विड्रोल करने की कोशिश की तो रुपए विड्रो नहीं हुए। फिर खुद के साथ ठगी होने की जानकारी उसे मिली। पीड़िता ने घटना के बाद एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
थानाधिकारी मोतीलाल ने बताया कि जांच के बाद उत्तर प्रदेश और जयपुर से 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में करोड़ों रुपए की ठगी करना आरोपियों ने कबूल किया है। पुलिस को आरोपियों के अकाउंट में करोड़ों रुपए का लेनदेन करना सामने आया है। यह गिरोह पुणे में बैठे अपने मास्टरमाइंड कृष्ण के इशारे पर ठगी का कारोबार कर रहे थे। फिलहाल पुलिस की टीम मुख्य आरोपी समेत गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवक से ठगे साढ़े चार लाख
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक युवक से साढ़े चार लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस सम्बंध में मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार विनायक विहार गोल्यावास मानसरोवर निवासी शुभम जैन ने मामला दर्ज करवाया कि साइबर ठगों ने उससे ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 457940 रुपए ठग लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।