जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने मुहाना,शिप्रा पथ,मानसरोवर और चाकसू थाना इलाके में जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई करते हुए नौ जुआरियों को पकड़ा है और उनके पास से 36 हजार जुआ राशि सहित अवैध शराब की तीन पेटी देशी और अंग्रेजी जब्त की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि डीएसटी दक्षिण ने मुहाना,शिप्रा पथ,मानसरोवर और चाकसू थाना इलाके में जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई करते हुए विपिन कुमार,सोनी कुमार,अजय सिंह, रवि मीणा, नरेन्द्र ब्रजवासी,संजय खटीक, बाबूलाल उर्फ नाथू गुर्जर,दिनेश और राज कंवर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 36 हजार जुआ राशि सहित अवैध शराब की तीन पेटी देशी और अंग्रेजी जब्त की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका है।