जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने मजदूरी के रुपयों को लेकर धमकी देने और कार जलाने के मुख्य आरोपी को दबोचा है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पूरणबाड़ी मॉडल टाउन निवासी दीपक सामतानी ने 12 नवम्बर को मामला दर्ज करवाया कि मेरे घर पर आकर काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने मुझसे शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए देने से मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच की और मुझे जान से मारने की धमकी दी।
शोर शराबा सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए, यह देखकर बदमाश भाग गए। देर रात बदमाश वापस आए और घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई। इस मामले में फरार मुख्य आरोपी मालवीय नगर निवासी हिमांशु यादव को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। घटना के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए दिल्ली व इंदौर भाग गया था। इस मामले में एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था।