जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने चोरी-नकबजनी की वारदात करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। जिसमें दो बाल अपचारी भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए दो लैपटॉप और एक मोबाइल भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने चोरी-नकबजनी की वारदात करने वाले गौतम गोविन्द कोठारी निवासी सोडाला को गिरफ्तार किया है और साथ ही दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए दो लैपटॉप और एक मोबाइल जब्त किया है।
आरोपी दिन के समय रेकी करते है और फिर रात्रि में एडजस्ट फैन या दीवार की खिडकी को हटाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते है और चोरी किए गए सामानों को औने-पौने दामों में बेच देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
दुपहिया वाहन चुराने वाला वाहन चोर गिरफ्तार
जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी के दो दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी दुपहिया वाहन चुराने का आदतन अपराधी है और साथ ही स्टैंडिंग वारंटी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर साबिर खान निवासी सीकरी जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराए गए दो वाहन भी बरामद किए है। पुलिस पड़ताल में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।