जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है,जिसमें एक बाल अपचारी है। पुलिस ने आरोपितों के पास से छीने गए छह मोबाइल बरामद किए है। वहीं इस गैंग का मुख्य सरगना फिलहाल फरार हो गया है,जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले सूरज उर्फ कालू धानका निवासी कानोता जयपुर को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। वहीं वारदातों में शामिल गैंग का मुख्य सरगना गुलशन कुमार फरार चल रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिश मार रही है।