जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन अवैध मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को पकडा है और उनके पास से 965 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा,इलेक्टोनिक काटा सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित छोटी-छोटी पुडिया बना कर ऑनलाइन गांजा सप्लाई करते है ,जो कोचिंग सेन्टर और आसपास रहने वाले किराए छात्रों को गांजा सप्लाई करते है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सांगानेर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन अवैध मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई करने वाले विनोद उर्फ बंटी बैरवा निवासी बनेठा जिला टोंक हाल सांगानेर और रामराय उर्फ रामू मीणा निवासी जहाजपुर जिला शाहपुरा-भीलवाडा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित विनोद बैरवा व रामराय यह गांजा बाहर से लाकर जयपुर में किराये के रूम में लाकर रख देते है। यहा से वह इमेजिंग पैकिंग वाली प्लास्टिक की छोटी-छोटी पन्नी में पैक कर आस पास रहने वाले स्टूडेन्टों व कोचिंग हब में टयूशन पढने वालो छात्रों को गांजा पुडिया बनाकर 500-500 रुपये में बेचते है।
इसके अलावा ऑनलाईन व छात्रों के फोन आने पर अपने कमरे से रवाना होते है। जहा वह लोकेशन बताते है वहा हम खुद या किसी के मार्फत गांजा की पुडिया उपलब्ध करा देते है। वह यह काम करते एक साल से ज्यादा समय हो गया है। जिससे हमको यहां रहने वाले स्टूडेंट में पहचान होने के कारण उनका माल ज्यादा बिकता है। वह हम रोज 100 छात्रों को गांजा सप्लाई कर करते है और उनके पास जब गांजा खत्म हो जाता है तो वह अपने साथी के पास जाकर गांजा लेकर आ जाता है।। जिससे उनकी रोज 40-50 हजार रुपये की बिक्री हो जाती है। जिससे मोटी कमाई होती है। पुलिस आरोपितों से मादक पदार्थ गांजा की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।