जयपुर। नाहरगढ़ थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने जुआ माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ पेमेंट के लिए बार स्कैनर के साथ 22 जुआरियों को पकडा और उनके पास से एक लाख रुपये से ज्यादा जुआ राशि सहित 52 ताश की पत्तियों के तीन सेट बरामद किए है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान मुख्य सरगना फिरोज उर्फ बबलू उर्फ गन्या फरार हो गया । जिसकी पुलिस टीम तलाश में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि नाहरगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी उत्तर ने जुआ माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते चांद मुबारिक,अनिल कुमार,फिरोज,विनोद कुमार,मुर्तजा,रज्जू उल्ला,धीरज,कालूराम पारीक,हेमन्त कुमार,मेहमूद कुरैशी उर्फ पप्पू,कैलाश शर्मा,विष्णु,राजू मीणा,विकास,बबलू,बनवारी लाल शर्मा,सलीम,वासुदेव,इरशाद,महेश,विनोद और कुजबिहारी को जुआ पेमेंट के लिए बार स्कैनर के साथ गिरफ्तार किया है और वहीं इस गैंग सरगना फिरोज उर्फ बबलू उर्फ गन्या मौके से फरार हो गया। सभी आरोपी थाना इलाके के रहने वाले है।