जयपुर/बाड़मेर। बाड़मेर की डीएसटी एवं थाना सदर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी में एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने इनके पास से 6 अवैध देशी पिस्टल, 14 मैगजीन व 17 जिंदा राउंड बरामद किये हैं। इनमें से एक अत्याधुनिक तुर्की की जिगाना पिस्टल का देशी वर्जन है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत संगठित अपराधियों की धरपकड़ और अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए डीएसटी को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में डीएसटी हथियार तस्कर गिरोह को चिन्हित कर निगरानी रख रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि रावतसर निवासी करण दास अपने सहयोगी हनुमान राम उर्फ हनु सारण के साथ बड़ी मात्रा में मध्य प्रदेश से तस्करी कर बाड़मेर, सिणधरी एवं सांचौर क्षेत्र में सप्लाई के लिए अवैध हथियार लाया है।
इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ आनंद सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ किशन सिंह व डीएसटी प्रभारी हेड कांस्टेबल मेहा राम के नेतृत्व में टीम गठित कर सरणू गांव के पास नाकाबंदी कर स्पोर्ट्स बाइक पर आ रहे दोनों तस्करों को दस्तयाब किया। तलाशी में बाइक की सीट व पेट्रोल टंकी के नीचे छुपा कर रखा अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया।

अवैध हथियार जप्त कर पुलिस ने आरोपी करण दास उर्फ करण संत पुत्र चेतन दास (23) निवासी रावतसर थाना सदर एवं हनुमान राम उर्फ हनु सारण पुत्र हरिराम (21) निवासी श्रीराम वाला थाना धनाऊ जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे हथियारों की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।