जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में चार माह से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को तेलगांना से अरेस्ट किया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। अरेस्ट नितेश मीण से पुलिस पूछताछ कर रही है। बदमाश ने चार माह के दौरान हैदराबाद और तेलगांना में फरारी काटी है। आरोपी लगातार पीडिता के परिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कॉल कर मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहा था। बदमाश पुलिस से बचने के लिए यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर सीरियल देखता था। बदमाश पुलिस से बचने के लिए रोजाना नई सिम और मोबाइल बदल रहा था।
पुलिस के अनुसार नितेश मीणा चार माह की फरारी के दौरान हैदराबाद और तेलगांना में रहा। इस दौरान वह यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर सीरियल देखता था ताकि पुलिस से बच सके। अभियुक्त द्वारा परिवादिया के घर वालों को प्रतिदिन नेटकालिग, स्फूकिंग कॉलिग व विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्मो वाटसअप, इस्टाग्राम, स्नेपचेट का उपयोग कर मुकदमा वापिस लेने के लिए धमकी दे रहा था।
बदमाश पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनामी घोषित कर रखा था। 16 मई को एक नाबालिग ने मामला दर्ज करवाया था कि वह अपने रिश्तेदार की शादी में अचरोल गई थी। वहां पर नितेश ने उसके अश्लील फोटो खींच कर उसके साथ रेप किया और उसके अश्लील विडियों भी बना लिए। आरोपी फोटो- विडियो डिलीट करने के लिए पीडिता के परिवार से एक लाख रुपए मांग रहा था। आरोपी 19 वर्षीय नितेश मीणा अचरोल चंदवाली का रहने वाला है।