जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक देशी पिस्टल मय एक कारतूस बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते रवि निवासी टोडारायसिंह जिला केकड़ी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक देशी पिस्टल मय एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।
मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने वाली एक महिला सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने वाली एक महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 29.58 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और ब्रिकी राशि के 52 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने वाले सनब्बर खां उर्फ शानू निवासी यूपी हाल खोह नागोरियान,सलीम कुरैशी निवासी खोह नागोरियान और महिला तस्कर मकसूदा बेगम उर्फ लंगडी निवासी गलता गेट को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 29.58 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और ब्रिकी राशि के 52 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
गुजराती गैंग का भंडाफोड़: दो शातिर महिला जेबकतरी गिरफ्तार
कोतवाली थाना पुलिस ने जेबकतरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुजराती गैंग की दो शातिर महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से सात लाख से अधिक के बेशकीमती नगीने रत्न जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपी महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने जेबकतरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुजराती गैंग की शातिर महिलाएं रेशमा उर्फ बक्कू और काजल देवी को गिरफ्तार किया है और दोनो ही महिलाएं अहमदाबाद गुजरात और खोह नागोरियान की रहने वाली है।
गिरफ्तार शुदा आरोपी महिलाएं दो-तीन के ग्रुप में साथ ई-रिक्शा ,बस और ऑटो रिक्शा में चढ़कर सवारियों के पास आकर बैठ जाती है फिर इनमें से एक महिला चुन्नी या साड़ी से बैग-पर्स को ढक लेती है और बातों में लगाकर दुसरी महिला बैग की चेन खोलकर उसमें रखा सामान,रूपये सहित अन्य सामान चुरा कर फरार हो जाती है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।