जयपुर। मुहाना थाना इलाके में एक प्लाट पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। जहां मंगलवार 24 से अधिक बदमाश जेसीबी लेकर ममता रोज नर्सरी गोल्यावास पहुंचे। प्लॉट की बाउंडरी को तोड़ दिया। जमीन मालिक दीक्षांत सैनी को जानकारी मिली तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पांच बदमाशों को डिटेन कर थाने लेकर गई। पुलिस को मौके पर आता देख कर अन्य बदमाश मौके से भाग निकले। जिनकी पुलिस उनके सम्भावित ठिकानों पद दबिश दे रही है।
पीड़ित दीक्षांत सैनी ने बताया कि वह इस जमीन पर पिछले कई दशकों से रह रहे हैं। कुछ लोगों ने इस जमीन पर के फर्जी पट्टे जेडीए से मिलकर बना रखे हैं। इस संबंध में मुहाना थाने में नामजद एफआईआर दर्ज हैं। दर्ज एफआईआर में अभी तक जांच पूरी नहीं हुई। बदमाशों ने मंगलवार को दोबारा से जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया।
सुरेन्द्र बुलानिया नाम के व्यक्ति ने जेडीए के कर्मचारियों के साथ मिल कर जमीन के फर्जी पट्टे बनवा रखे हैं। इस संबंध में जेडीसी और डीआईजी जेडीए को शिकायत दी हुई है। उस पर जांच चल रही है। उन पट्टों को निरस्त करने पर काम चल रहा है। वहीं, आरोपी सुरेन्द्र ने मंगलवार को बदमाश भेज कर प्लॉट की बाउंडरी तोड़ी नर्सरी को खराब किया। इस पर पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई। पुलिस के आते ही कई बदमाश मौके से भाग निकले। कुछ मौके पर से पुलिस ने पकड़े हैं।
थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि पुलिस कंट्रोल से सूचना मिली थी कि गोल्यावास में जमीन पर कब्जा हो रहा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर कुछ बदमाश मिले। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें अंकित देशवाल, रितिक सिंह, गिरधारी सिंह, दीपेन्द्र सिंह घासीराम शामिल हैं। इन लोगों को सुरेश ने भेजा था। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई रिपोर्ट को ले लिया गया है। जांच की जा रही हैं।