जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कई वर्षों से फरार चल रहे भूमाफिया रवि सक्सेना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के खिलाफ बजाज नगर सहित लालकोठी, बस्सी, मानसरोवर एवं भरतपुर के मथुरा गेट सहित 49 मामले दर्ज है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि ने बताया कि थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व पर दर्ज कई प्रकरणो में कई सालो से मोस्ट वांटेड चल रहा था। आरोपी को पकडने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था। टीम ने आरोपी रवि सक्सेना तकनीकी सहायता की मदद से जोबनेर रेनवाल की जानकारी मिली। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर करीब 150 किलोमीटर पीछा करके जोबनेर रेनवाल के पास से भूमाफिया रवि सक्सैना को गिरफ्तार कर लिया।