जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बगरू एवं खो-नागोरियान थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 19 ग्राम 85 मिलीग्राम, गांजा 10 किलोग्राम एवं 1 दुपहिया वाहन बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत सीएसटी ने बगरू एवं खो-नागोरियान थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले रामू पोरवाल निवासी मंगलपुर जिला कानपुर यूपी, शोभरन निवासी मंगलपुर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश और राकेश चौधरी पचेवर जिला टोंक को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 19 ग्राम 85 मिलीग्राम, गांजा 10 किलोग्राम एवं 1 दुपहिया वाहन जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी रामू पोरवाल और शोभरन यह मादक पदार्थ गांजा कानपुर के रहने वाले शैलू से लेकर आना एवं सांगानेर जयपुर में रहने वाले रोशन को लाकर बेचना स्वीकार किया है और वहीं गिरफ्तार आरोपी राकेश चौधरी यह मादक पदार्थ स्मैक जितराम निवासी राजपुरा पचेवर जिला टोंक,जो स्मैक बेचने का काम करता है जिसने कहां कि वह मोटर साईकिल चलाकर ले चल, वह उसे 5 हजार रूपये देगा।
वह लालच में आ गया और उसके साथ स्मैक लेकर टोंक से जयपुर आ गया। रास्ते में दूदू के पास आकर जीतराम मोटरसाइकिल रुकवा कर उतर गया और कहां कि वह मोटरसाईकिल पर स्मैक 200 फीट बाईपास भांकरोटा जयपुर तक चल पीछे से आ रहे है । गिरफ्तार आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक-गांजा के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।