जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान के तहत विधायकपुरी एवं रामगंज थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 09 किलों 740 ग्राम गांजा और 01 किलो 920 ग्राम भांग बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने विधायकपुरी एवं रामगंज थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने श्रवण यादव (28) निवासी सामोद जिला जयपुर ग्रामीण,राजेश उर्फ राजू यादव (30) निवासी गोविंदगढ़ जिला जयपुर ग्रामीण और गंगा साह (56) निवासी बेलहर जिला बांका (बिहार) हाल रामगंज जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से 09 किलों 740 ग्राम गांजा और 01 किलो 920 ग्राम भांग बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपित श्रवण यादव एवं राजेष उर्फ राजू यादव अवैध मादक पदार्थ गांजा अपने जानकार सुभाष मीणा निवासी उदयपुरिया के कहने पर रायपुर छत्तीसगढ़ से चितरंजन नामक व्यक्ति के मार्फत देवा नामक व्यक्ति से लेकर आना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ गांजा और भांग की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।