जयपुर। मालपुरा थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए दो शातिर मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 12 महंगे मोबाइल और 1 टैबलेट बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त तेजस्विनी गौतम (आईपीएस) ने बताया कि आरोपी सुनील चंदेल (32) निवासी टोंक और अमन मीणा (19) निवासी दौसा को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त पूर्व ने बताया कि इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (फ्लिपकार्ट)के हब इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कंपनी में काम करने वाला डिलीवरी ब्वॉय सुनील कुमार चंदेल पार्सल लेकर फरार हो गया था। पार्सल में महंगे मोबाइल थे, जिनकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी और सहायक पुलिस आयुक्त विनोद शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी सहायता और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों को ट्रैक किया और आखिरकार उन्हें दबोच लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है ताकि इसके अलावा मोबाइल चोरी और धोखाधड़ी के अन्य मामलों का खुलासा हो सके।