जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उदयपुर इन्टे. टीम ने डूंगरपुर में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बिछीवाडा जिला डूंगरपुर के पुलिस कांस्टेबल रोहित कुमार को परिवादी से पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की उदयपुर इन्टे. टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि वह पेट्रोल पम्प से डीजल खरीदकर अपने गांव में बेचने का काम करता है। उसके द्वारा डीजल बेचने का काम करने की एवज में थानाधिकारी व वृत्ताधिकारी के नाम पर पुलिस थाना बिछीवाडा का कांस्टेबल रोहित कुमार पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर रहा है।
एसीबी की उदयपुर इन्टे.टीम की पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस कांस्टेबल रोहित कुमार को पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।