जयपुर। छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में विधायकपुरी थाना पुलिस ने मामा व दो भांजों को डिटेन किया है। पूछताछ में सामने आया कि जिन नम्बरों से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी वो फोन कुछ दिन पहले गुमशुदा हो गया था। पुलिस अब गुमशुदा फोन की लोकेशन के साथ कॉल करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले की जांच विधायकपुरी थाना पुलिस कर रही है। इस मामले में विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
एसीपी अशोक नगर बालाराम ने बताया कि छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में सिम के आधार पर मामा व दो भांजों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में तीनों ने कॉल करने से इंकार किया है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि इस नम्बरों वाला फोन कुछ दिन पहले खो गया था। लेकिन उसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज नहीं करवाई गई। एक भांजा नाबालिग है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रुम में किसी ने कॉल कर छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस पर आनन फानन में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर करीब चार घंटे तक सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के बाद कुछ भी नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। इस सर्च अभियान में सात थानों की पुलिस शामिल रही। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को डिटेन कर लिया है।