जयपुर। पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस थाना वैशाली नगर अंतर्गत क्विंस रोड स्थित झारखंड महादेव मंदिर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस अवसर पर आपराधिक घटनाएं होने की संभावना मध्यनजर एवं जेब कतरों एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर निगरानी रखने की अत्यधिक आवश्यकता रहती है।
अतः महाशिवरात्रि पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में 100 से अधिक कैमरे लगवाए गये है। जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति के मूवमेंट का पता लगाया जा सके । पुलिस द्वारा मंदिर परिसर एवं आस पास के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त कैमरों का भी प्रयोग किया गया है। कोई अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति एआई कैमरों के सामने से निकलेगा तुरंत ही उसकी पहचान सुनिश्चित हो जायेगी।
साथ ही शांति और सुरक्षा के लिए 200 से अधिक पुलिसकर्मी एवं सादा वर्दी में भी भारी संख्या में पुलिस जाब्ता लगाया गया है। मंदिर समिति की तरफ से भी 200 वॉलिंटियर्स का प्रबन्ध सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए किया गया है। इस बार दिव्यांग एवं वृद्ध जन आदि श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को मध्यनजर रखते हुए यातायात रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। पुरानी चुंगी से आने वाले वाहनों को आम्रपाली की तरफ डायवर्ट किया गया है। वैशाली सर्किल से आने वाले वाहनों को गौतम मार्ग खातीपुरा की तरफ डायवर्ट किया गया है। झारखंड मोड़ से आने वाले वाहनों को खातीपुरा की तरफ डायवर्ट किया गया है।