जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सवाई माधोपुर टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना स्वांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर के पुलिस हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह को परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पुलिस हेड कांस्टेबल यह रिश्वत परिवादी के खिलाफ दर्ज परिवाद को रफा-दफा करने की एवज में मांगी गई थी। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी पुलिस हेड कांस्टेबल से पूछताछ कर रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी की सवाई माधोपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि पन्द्रह दिन पहले उसके और गांव के रहवासी के बीच झगडा हो गया था। इस झगडे की रिपोर्ट उसके खिलाफ पुलिस थाना रवांजना डूंगर में कर दी गई । इसकी जानकारी दो—तीन दिन पहले पुलिस थाना रवांजना डूंगर के पुलिसकर्मी रणजीत सिंह ने उसे दी और एससी—एसटी के केस में न फसाने और मामले को रफा दफा करने के बदले में पुलिस हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
जिस पर एसीबी सवाई माधोपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने रिश्वत मांग सत्यापन बीस अप्रेल को दस हजार रुपये रिश्वत की मांग करना तथा रिश्वत मांग सत्यापन के बाद 21 अप्रैल को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह को रेलवे स्टेशन खांजना डूंगर के पास स्थित चाय की थड़ी के सामने दस हजार रुपये की रिश्वत गिरफ्तार किया गया ।