जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले 32 वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन किया हैं। थाना पुलिस ने जगह-जगह पर नाकेबंदी कर 32 वाहनों को सीज किया जिसमें सबसे अधिक काले रंग की थार और स्कॉर्पियो कार शामिल हैं। पकड़ी गई सभी गाड़ियों से शीशे काले मिले वहीं वाहन चालक वाहन को सड़क पर लापरवाही से चला रहे थे। कुछ वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिले जिस पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सभी थानाधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वह उनके इलाके में रैश ड्राइविंग,ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ा एक्शन करें। जिस पर शिप्रापथ थाना सीआई राजेन्द्र गोदारा ने देर रात कार्रवाई कर 32 वाहनों को जब्त किया हैं। इसमें अधिकांश वाहन चालकों ने अपने वाहन पर काले रंग की फिल्म चढा रखी थी।
कई वाहन चालक इलाके में रैश ड्राइविंग कर खुद की और दूसरी की जान जोखिम में डाल रहे थे। थाना पुलिस ने अलग-अलग पाइंटों पर बैरिकेडिंग कर के इन उपद्रवियों को पकड़ा और इन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर इन के वाहनों को सीज किया इस दौरान पुलिस ने 15 से अधिक युवकों को ड्रिंक एंड ड्राइव में गिरफ्तार भी किया।