जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस पर शस्त्र और शीश झुकाकर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियां ने शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। वहीं शहीद दिवस पर पुलिस लाइन मे स्वच्छता कार्यक्रम,बाइक रैली कार्यक्रम, रक्तदान शिविर , रंगोली , निबंध प्रतियोगिता ,वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन।
पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन,कानून एवं व्यवस्था राजस्थान जयपुर की ओर से 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य राष्ट्र और उसके नागरिकों की सेवा में पुलिसकर्मियों की शहादत को उजागर करने के लिए पुलिस स्मृति दिवस (21 अक्टूबर) और राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित करने एवं इस अवधि के दौरान पुलिस झंडा दिवस मनाये जाने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए थे।
जिसकी पालना में रिजर्व पुलिस लाइन जिला जयपुर ग्रामीण में सोमवार को राष्ट्र के लिए कर्तव्य पर शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस शहीद दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस लाईन में परेड का आयोजन किया गया तथा पुलिस अधिकारियों व जवानों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को हथियार व शीश झुका कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके सम्मान में तीस राउंड फायर किये गए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा आईपीएस के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनिया आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडब्ल्यू बृजमोहन मीणा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हाईवे, यातायात नारायण लाल शर्मा आरपीएस, पुलिस उप अधीक्षक एससी-एसटी सेल नारायण लाल शर्मा आरपीएस, पुलिस उप अधीक्षक साइबर सैल खलील अहमद आरपीएस, महिला थानाधिकारी किताब उनि तथा अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।