जयपुर। 75 वाँ राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष में रिजर्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बुधवार को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त 06 अति उत्कृष्ट, 13 उत्कृष्ट सेवा पदक, 09 डीजीपी डिस्क, 08 सर्वोत्तम सेवा चिन्हों द्वारा सम्मानित किया गया। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट जयपुर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को यह सम्मान उनके आमजन के लिए न्याय एवं राहत कार्य करने के लिए दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ काम करने के साथ-साथ पुलिस का गौरव एवं सम्मान भी बनाये रखने की दिशा में निरंतर कार्य करें। अति उत्कृष्ट सेवा पदक से नबाब खाँ (अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस लाईन आयुक्तालय जयपुर), उत्कृष्ट सेवा पदक से धर्मेन्द्र सिंह सागर (अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, आयुक्तालय जयपुर), डीजीपी डिस्क से श्याम सिंह (पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), आयुक्तालय जयपुर), सोहेल राजा (अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आयुक्तालय जयपुर) को सम्मानित किया गया।
साथ ही पुलिस आयुक्त जयपुर द्वारा पुलिस आयुक्तालय जयपुर में पुलिस के विभिन्न कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 12 पुलिस कार्मिकों, 03 मंत्रालयिक कर्मचारियों व 04 सीएलजी एवं 02 आमजन (जिसमें स्वास्तिक जिन्होंने नजर एप में सराहनीय कार्य किया और नरेन्द्र सिंह शेखावत हैड़ कैशियर पंजाब नेशनल बैंक ने 02 बैंक लुटेरों को पकड़कर बैंक को लुटने से बचाया) को सम्मानित कर हौसला अफजाई किया गया।