जयपुर। अशोक नगर थाना और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए बार मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटौरी व फ्लेवर जब्त किया है। इसके अलावा चौदह लोगा हुक्क पीते मिलने पर कोटपा एक्ट के तहत चालान किया गया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आंनद ने बातया कि यह कार्रवाई अशोक नगर थाना इलाके में संचालित औरा कैफे एवं रेस्टोरेंट में की गई है जो एक रेस्टोंरेंट की आड़ में चल रहा था। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से यहां पर रेस्टोंरेंट की आड़ में हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और पुलिसकर्मी को सादा वर्दी में भेज कर इसकी तस्दीक करवाई। इसके बाद पुलिसकर्मी के इशारा मिलने पर छापा मारा गया।
जहां मौके पर चौदह व्यक्ति हुक्का पीते हुए मिलने पर कोटपा एक्ट में चालान किया गया। वहीं बिना लाइसेंस के हुक्का पिला रहे बार बार मैनेजर संतोष कुमार निवासी कानोता को रेस्टोरेंट में नौजवान लोगों को हुक्का पिलाते हुए गिरफ्तार किया है। वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी व फ्लेवर जब्त किया है।