जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर पर छापेमारी की है। जहां पुलिस ने छह युवतियों को हिरासत में लिया है और स्पा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थानाधिकारी अमित शर्मा के अनुसार थाना इलाके में संचालित एचटीओ स्पा पर पुलिस टीम ने रेड मारी है। जहां पुलिस ने छह युवतियों हिरासत लिया है और साथ ही स्पा सेंटर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद।
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि दूसरे राज्य से युवतियों को जयपुर लाकर अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर कार्य करवाया जा रहा था। पुलिस को काफी दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बना कर भेजा और उसके इशारे पर पुलिस जाब्ते ने दबिश मारी।