जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत महेश नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा की तस्करी करने वाले एक तस्कर के घर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 07 ग्राम, गांजा 973 ग्राम एवं बिक्री राशि 1,79,900 रुपये बरामद किए है। आरोपित सीताराम सांसी के विरुद्व थाना महेश नगर से तड़ीपार (जिला बदर) एवं गुण्डा एक्ट की भी कार्यवाही की गयी थी।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आरोपित सीताराम सांसी के विरुद्व थाना महेश नगर से तड़ीपार (जिला बदर) एवं गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। उसके बावजूद भी आरोपित थाना महेश नगर इलाके में ही किराये का मकान लेकर अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करता है।
आरोपित मादक पदार्थ स्मैक/गांजा के संबंध में सूचना प्राप्त कर सूचना तस्दीक करने के लिए आदर्ष कृष्णा नगर महेष नगर किराये के कमरे पर पहुंचे। रात के अंधेरे में आरोपित किराये के कमरे में अवैध मादक पदार्थ गांजा/स्मैक की छोटी-छोटी पुड़ियों की पैकिंग करता था, जिसकी भनक पड़ोसी कमरे वालों को नही लगे।