April 19, 2025, 2:21 pm
spot_imgspot_img

पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूसों की खेप पकड़ी, दो हिस्ट्रीशीटर सहित चार बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) और सोडाला थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए हुए अवैध हथियार व कारतूसों की खेप जब्त कर दो हिस्ट्रीशीटरों सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चार देसी कट्टे सहित 17 जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कुंवरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी और सोडाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवतार उर्फ अजीत (30) निवासी मुस्तान जिला हाथरस (उत्तर प्रदेश) हाल महेश नगर जयपुर,विनोद उर्फ मनोज उर्फ मामापुरी(32) निवासी सोडाला जयपुर,सलीम उर्फ धौलू (32) निवासी सुलताना जिला झुंझुनू और सूरज सिंह रावत (25) निवासी सोडाला जयपुर को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चार देसी कट्टे सहित 17 जिंदा कारतूस जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपित विनोद उर्फ मनोज पुलिस थाना सोडाला और सलीम पुलिस थाना सुल्ताना जिला झुंझुनू का हिस्ट्रीशीटर है। राकेश उर्फ राका (एचएस ) व अर्जुन योगी पूर्व में शराब तस्करी में साझेदार थे। शराब तस्करी के पैसों के लेनदेन में आपसी विवाद के चलते अर्जुन ने अपने साथियों के साथ मिलकर राकेश उर्फ राका की वर्ष 2021 में हत्या कर दी। जिससे बदला लेने के लिए विनोद उर्फ मनोज पुरी जो राका का बड़ा भाई ने हत्या की साजिश रची। आरोपित विनोद उर्फ मनोज पुरी आदतन अपराधी है।

जिसके खिलाफ लड़ाई झगड़े,चोरी, नकबजनी, अवैध शराब व हथियार रखने सहित 14 अपराधिक मुकदमें है। इसके अलावा साथी सलीम उर्फ धोला जो थाना सुल्ताना जिला झुंझुनू का एचएस है तथा थाना सुरजगढ़ जिला झुंझुनू से एनडीपीएस में वांटेड है जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 8 मुकदमें दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles